Mobile की लोकेशन पता करे Android Device Manager से

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर क्या है 

एंड्रोइए डिवाइस मैनेजर गूगल का ही एक टूल है।

जिसकी सहायता से आप अपने खोये हुए डिवाइस को आसानी से ढूंढ सकते है।

एंड्राइड डिवाइस मैनेजर 11 दिसंबर 2013 को आंशिक रूप से रिलीज किया गया था, ओर फिर 7 नोवेम्बर 2018 को इसका स्टेबल वर्शन रिलीज हुआ।

इसका एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आप भी एंड्राइड डिवाइस मैनेजर के बारे में जाना चाहते है। मेरे साथ बने रहे।

Android device manager
Android device manager

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर डाउनलोड करे।

  • Play store से android device manager download करे
  • E-mail से लॉगिन करे
  • डिवाइस की सेटिंग्स में जाके एक्टिवेट करे
  • नॉट: यही डिवाइस सेटिंग्स में ना मिले तो आप (top पर जो सर्च बार है उस में सर्च करे)

Supported device for  Android manager / कोनसे डिवाइस में सपोर्ट करता है

एंड्राइड डिवाइस मैनेजर आपके एंड्राइड फ़ोन में, टेबलेट्स में, wear OS जैसे कि स्मार्ट वाच में सपोर्ट करता है।

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर लोकेशन हिस्ट्री

  1. https://myaccount.google.com/find-your-phone पर लॉगिन करे
  2. लॉगिन करने के बाद आप को अपने डिवाइस की डिटेल दिखेगी उसपे क्लिक करे
  3. Find location वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

एंड्राइड डिवाइस मैनेजर की डिवाइस सेटिंग

के मेन फीचर्स कुछ इस प्रकार है।

यदि आपका एंड्राइड मोबाइल स्मार्ट वॉच या टैबलेट खो जाता है, 

तब आप एंड्राइड डिवाइस की सहायता से अपने खोये हुए एंड्राइड OS वाले डिवाइस को Remotely Lock कर सकते है।

यही नही आप अपने डिवाइस की ऑनलाइन हिस्ट्री निकल सकते है। साथ है साथ 

आप को लगता है कि आपका एंड्राइड डिवाइस पास में ही है, पर मिल नही रह है। 

तब उस इस्थति में आप डिवाइस को Ring भी करवा सकते है।

साथ ही साथ आप जब चाहे अपने डिवाइस का डेटा wipe यानी कि डिलीट भी कर सकते है।

एंड्राइड डिवाइस मैनेजर में काफी कमाल के फ़ीचर है जिनको आप जरूर ट्राय करे। 

देखा जाए तो बहुत यूज़र्स इस ऑप्शन को कबि use नही करते है। 

पर मेरी राय में जैसे है आप कोई नया डिवाइस खरीदे उसमें ये जरूर इंस्टाल करे क्योकि आपके डिवाइस का खोने के चांस काफी कम हो जाता है। 

यही नही आप अपने डिवाइस को अपने घर बैठे आसानी से लॉकेट कर सकते है। हाल के दिनों में इसमे मेने कुछ नया फीचर देखा है। 

जिसकी सहायता से आप अपने एंड्रोइए पर संदेश भेज सकते है जैसे ( कि ये फ़ोन मेरा है आप इस no, पर सम्पर्क करें) ओर वाहा आप अपना नंबर दे सकते है

जिससे यदि किसी को आपका खोया डिवाइस मिलता है तोह वह आप को सम्पर्क कर सके

ज्यादा जानकारी के लिये आप youtube पर इसके सम्बंधित वीडियोस देख सकते है।

एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर 2013 में डेवलप किया गया था तब यह एप्लीकेशन 1 पॉइंट 3 एमबी की हुआ करती थी

यह आपके खोए हुए डिवाइस इसको ढूंढने में एक कारगर एप्लीकेशन साबित हो सकती है यदि आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें तो

यह फ्री लाइसेंस के साथ मिलने वाली एप्लीकेशन है जो आपकी फोन की सिक्योरिटी को और भी मजबूत बनाती है और

आपकी पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने में सहायक है यदि आप अपना फोन गलती से खोल भी देते हैं तो आप इसे ऑनलाइन आसानी से डिलीट कर सकते हैं

Note: एंड्राइड डिवाइस मैनेजर को उसे करने के लिये आपको अपने डिवाइस में लॉगिन ईमेल से हुई एक्सेस किया जा सकता है।

You can bookmark our site hindidroid.com for latest updates

Leave a Comment