Android External microphone क्या है? आपके फ़ोन में जो इंटरनल mic आता है, उसकी जगह आप किसी बाहरी mic से ऑडियो रिकॉर्ड करते है उन mic को External mic कहा जाता है।
आज के दौर में जहाँ youtube ओर podcast की डिमांड बढ़ती जा रही है साथ ही इनके क्रिएटर्स की भी संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
बहुत से क्रिएटर्स को एक्सटर्नल mic यूज़ करने में समस्या का सामना करना पड़ता है। तो उन्ही समस्याओं का समाधान हम लेके आये है।

Table of Contents
How to connect external mic to phone एक्सटर्नल mic को फ़ोन के साथ कैसे कनेक्ट करें
- एक्सटर्नल mic को फ़ोन के साथ कनेक्ट करते समय ध्यान देने वाली बात ये है कि mic 2 रिंग ओर 3 रिंग के साथ आते है इनको TRS ओर TRRS के नाम से जाना जाता है Tip Ring sleeve या tip ring ring sleeve
- यदि आप 2 रिंग वाला mic यूज़ करते है तब आपको 3.5 mm Jack Audio Splitter यूज़ करना होगा क्योकि सीधे आप कनेक्ट करेंगे तो external mic सपोर्ट नही करेगा, Splitter ऑडियो रिकॉर्ड करने लिये लिये यूज़ किया जाता है।
- यदि आपका माइक्रोफोन 3 रिंग वाला है तब आप उसे सीधे कनेक्ट कर सकते है और यदि 3 रिंग वाला mic काम न करे तो नीचे बताये गए apps यूज़ करे

Android External microphone apps एंड्राइड के लिये एक्सटर्नल माइक्रोफोन apps कोनसी है
External mic not working माइक्रोफोन जब काम नही करे तब यह हो सकता है कि एंड्राइड का डिफ़ॉल्ट कैमरा app कभी कभी एक्सटर्नल mic को सपोर्ट नही करता है, उस कंडीशन में आप दूसरी कैमरा apps यूज़ कर सकते है एंड्राइड के लिये एक्सटर्नल माइक्रोफोन की application है. Open Camera by mark harman ओर दूसरी है Footej Camera 2 by semaphore inc. एंड्राइड के लिये ये सबसे बेस्ट माइक्रोफोन आप्लिकेशन्स है जिनका यूज़ आप एक्सटर्नल ऑडियो रिकॉर्ड करने में कर सकते है।
Android external microphone settings एक्सटर्नल माइक्रोफोन की सेटिंग कैसे करे
- सबसे पहले आप ये सुनिश्चित करले की आपका माइक्रोफोन 2 रिंग वाला है या 3 रिंग वाला यदि 2 रिंग वाला है तब आप Audio Splitter यूज़ करे और 3 रिंग वाला है तब सीधे कनेक्ट करे।
- इसके बाद डिफाल्ट कैमरा app की जगह open camera या Footej camera app को यूज़ करे
- इन ऍप्लिकेशन्स की सेटिंग्स में जाये फिर ऑडियो को सेलेक्ट करे यहा आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे इनमे एक्सटर्नल mic वाले ऑप्शन को चुने।
Android microphone settings करने के बाद आप आसानी से अपने एक्सटर्नल mic से audio रिकॉर्ड कर पाएंगे।
How to connect wireless mic to phone बिना वायर के mic को फ़ोन से कैसे कनेक्ट करे
सब उपकरण वायरलेस होते जा रहे है वही वायरलेस mic का ट्रेंड तेज़ी पर है चलिए जानते है collar mic या bluetooth mic को कैसे कनेक्ट किया जाता है।
वायरलेस माइक्रोफोन में तीन चीज़े को साथ में दिया जाता है सबसे पहली है mic इसके साथ transmitter ओर एक receiver दिया जाता है।
- रिसीवर को अपने फोन से कनेक्ट करें
- ट्रांसमीटर को माइक के साथ कनेक्ट करें
- जैसे ही रिसीवर फोन के साथ और माइक ट्रांसमीटर के साथ कनेक्ट हो जाता है वैसे ही ट्रांसमीटर को ऑन करें
- ट्रांसलेटर को ऑन करते हैं यह रिसीवर के साथ कनेक्ट हो जाएगा ध्यान देने वाली बात यह है इसके लिये आपको Open Camera app या Footej Camera app का यूज़ करना होगा
सारांश: इस आर्टिकल में आप नहीं जाना कि एक्सटर्नल माइक को अपने स्मार्टफोन के साथ कैसे यूज़ किया जाता है साथ ही साथ एक्सटर्नल माइक्रोफोन कनेक्ट होने के बाद भी काम नहीं करता तब आपको किन एप्लीकेशन ओं का इस्तेमाल करना चाहिए यदि फिर भी एक्सटर्नल माइक्रोफोन को कनेक्ट करने मैं आपको कोई समस्या होती है तो आप नीचे कमेंट करके बता सकता है।
Finally solution mila
Thank you Bhai smjhane ke liy
Ty
I saw your video on youtube, congrats to feature in Pavan Agrawal channel…you have asked so many useful questions.
Ty