Archive क्या है? व्हाट्सएप्प जीमेल इंस्टाग्राम में इसे कैसे यूज़ करे

आज इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं archive meaning in hindi (आर्काइव मीनिंग इन हिंदी) मतलब कि आर्काइव का हिंदी में क्या मतलब है, साथ ही साथ इसका यूज कहां किया जाता है.

Internet आर्काइव का सबसे अच्छा उधारण है archive org जिसे वे-बैक मशीन के नाम से भी जाना जाता है। आर्काइव को पुरालेख के नाम से भी जाना जाता है पूरालेख का मतलब है प्राचीनतम लिखे गए लेख उनका संग्रहालय। यहां पूरा का मतलब प्राचीन और लेख का मतलब लिखे गए लेख से हैं।

archive meaning in hindi

आर्काइव किसे कहते हैं?  पुरालेख, पुरालेखागार, ऐसे स्थान जहां प्राचीन पुस्तकों को सुरक्षित रखा जाता है उनको आर्काइव कहा जाता है.

जैसे प्राचीन मशहूर लेखकों के द्वारा लिखी गई पुस्तकें आदि के कुछ कागज पुस्तकालय एवं संग्रहालय में संरक्षित रखे जाते हैं ठीक वैसे ही इंटरनेट  पर मौजूद हर वेबसाइट पर कुछ ना कुछ डेटा अपडेट होते रहते हैं फिर चाहे यह डेटा टेक्स्ट में हो या किसी मीडिया फाइल का हो इन्हीं सभी डेटा का जहां रिकॉर्ड रखा जाता है उसे आर्काइव कहा जाता है लिखे जाने वाले शब्दों का एक रिकॉर्ड रखा जाता है जिसे आर्काइव वेब के नाम से जाना जाता है

मौजूदा कई सोशल मीडिया एप्लीकेशन भी आर्काइव का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, जीमेल. आदि में आर्काइव का ऑप्शन दिया जाता है, चलिए जानते हैं इन सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन आदि में आर्काइव क्यों और कैसे यूज़ किया जाता है 

WhatsApp मैं आर्काइव क्या है

व्हाट्सएप के बारे में आप सभी जानते हैं यह एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसका बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं, चलिए जानते है archive meaning in hindi on whatsapp इसमें आर्काइव का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी व्यक्ति की चैट पर लंबे अंतराल के लिए दबाए रखें, इसके बाद आप पाएंगे कि आपको स्क्रीन के ऊपर चार आइकन दिखाई देंगे इनमें से सबसे लास्ट मैैं आर्काइव है और सबसे पहला ऊपर दर्शाने के लिए या यूं कहें उस चैट को पिन करने के लिए दिया जाता है.

Whatsapp Archive meaning in hindi

 इसके बाद जो ऑप्शन दिया जाता है वह चैट को डिलीट करने का ऑप्शन होता है, तीसरे नंबर का ऑप्शन उस व्यक्ति की चैट को म्यूट करने का होता है, अब बात करते हैं सबसे आखरी यू कहे चौथे नंबर का ऑप्शन आर्काइव के लिए दिया जाता है जैसे ही आप आर्काइव वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उस व्यक्ति की चैट आपके सामने से हट जाएगी।

Whatsapp chat archive

जब कभी वह व्यक्ति आपको कोई मैसेज करेगा तो उसका मैसेज आपको चैट में नहीं दिखा कर और कई वाली चैट में दिखाया जाएगा चलिए जानते हैं और कई वाली चैट को कैसे देखा जाता है, आर्काइव चैट को देखना सबसे आसान है व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर चैट वाले सेक्शन में आप सबसे नीचे जाएंगे तो वहां आपको आर्काइव्ड नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जिस व्यक्ति को आर्काइव चैट में रखा गया है उसकी चैट दिखा दी जाएगी इसे आप आर्काइव चैट से निकालने के लिए वही प्रक्रिया दोराई जो आपने आर्काइव में डालते समय की थी

Instagram मैं आर्काइव कैसे यूज़ करे

जानते है archive meaning on Instagram in hindi इंस्टाग्राम में जब भी कभी आपको ही पोस्ट करते हैं तो वह पोस्ट आपकी प्रोफाइल में संकलित हो जाती है यदि कोई आपकी पोस्ट आपको पसंद नहीं आती तो आपसे आर्काइव कर सकते हैं जिससे कि उस पोस्ट को आप ही देख पाएंगे इसके अलावा कोई नहीं देख पाएगा आर्काइव का सीधा सा इस्तेमाल उन चीजों के लिए किया जाता है जिन्हें हम डिलीट नहीं करना चाहते पर हम उन्हें हमारे वेब इंटरफेस पर भी नहीं रखना चाहते हैं उनके लिए एक अलग से स्पेस दिया जाता है जिसे आर्काइव के रूप में इस्तेमाल किया जाता है

इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट को आर्काइव में डालने के लिए आप अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपको वहां पर अपनी सारी पोस्ट दिखाई देगी जिस भी पोस्ट को आप हार गए में डालना चाहते हैं उस पोस्ट के ऊपर बाई तरफ आपको तीन बिंदु दिखाई देंगे जोकि टीका आपकी यूजरनेम के सामने होंगे जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने कहीं ऑप्शन आ जाएंगे उनमें से चौथे नंबर का ऑप्शन आर्काइव के लिए दिया गया है जैसे ही आप उस पोस्ट को आर्काइव करेंगे तब वह बिना डिलीट हुए आपके प्रोफाइल सेक्शन से हटा दी जाएगी

इंस्टाग्राम पर आर्काइव में ट्रांसफर कर गई पोस्ट को देखने के लिए आप अपनी प्रोफाइल के एरिया में आए ऊपर दाहिनी तरफ आपको 3 लाइनें दिखाई देगी जिस पर आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने आपके यूजरनेम के नीचे सबसे पहला ऑप्शन आ जाएगा दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके हार गए में भेजी गई पोस्ट को देख सकते हैं और उसे वहां ठीक इसी प्रक्रिया के द्वारा निकाल भी सकते हैं

Gmail में आर्काइव कैसे यूज़ करे

इसमे हम जानेगे archive meaning in hindi on gmail आए दिन हमारे जीमेल पर कई मेल आते रहते हैं उनमें से बहुत कम संख्या के ईमेल हमारे काम के होते हैं बाकी ईमेल आप में से बहुत लोग बिना खोले ही डिलीट कर देते हैं जीमेल के अंदर भी आर्काइव का फीचर दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप ऐसे ईमेल को संरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं जिसे आप अपने इनबॉक्स में नहीं देखना चाहते पर उसे डिलीट भी नहीं करना चाहते तो चलिए जानते हैं आर्काइव मैं कैसे किसी मेल को भेजा जाता है बड़ी आसान प्रक्रिया है

जैसे ही आप जीमेल एप्पलीकेशन ओपन करेंगे आपको इनबॉक्स या किसी भी ऑप्शन में जाना है वहाँ जिस मेल को आप आर्काइव में भेजना चाहते है उसपर लॉंगप्रेस करके ऊपर जो सबसे पहला ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करे आपका मेल आर्काइव में भेज दिया जाएगा।

आर्काइव मेल को वापस इनबॉक्स में लाने के लिये आपको जीमेल ओपन करके लेफ्ट साइड में ऊपर 3 लाइन्स पर क्लिक करना है। जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे आपके सामने कई ऑप्शन्स ओपन हो जायेगें जिनमेसे आपको आल मेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिस ईमेल को आपने आर्काइव में डाला था वो आपको आल मेल वाले सेक्शन में दिख जाएगा उसे फिर से इनबॉक्स में भेजने के लिये आपको उस मेल पर लॉंगप्रेस करके जो ऊपर सबसे पहला ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करना है जैसे ही आप उसपर क्लिक करना देंगे आपका मेल इनबॉक्स में भेज दिया जाएगा

Leave a Comment