बिना एटीएम पैसे कैसे निकाले कार्डलेस लेन देन करे

बिना एटीएम पैसे कैसे निकाले इस पोस्ट में आपको बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की जानकारी दी जाएगी, इस प्रक्रिया  को कार्डलेस ट्रांजैक्शन कहा जाता है। 

यदि आप कहि बाहर हैं और आपको आपमे बैंक एकाउंट से पैसे निकालने है पर आप अपने साथ एटीएम नही लाये है तब भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकते है, इसकी जानकारी के लिये पहले जरूरी है कि आप अपने बैंक एकाउंट में अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा के रखे ताकि आपको ओर भी कई फेसिलि मिल सकते है।

जैसे फ़ोन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई आदि।

इसमे आपको SBI Yono मोबाइल ऍप्लिकेशन से बिना कार्ड पैसे निकालने का तरीका बताएंगे यदि आप किसी ओर बैंक के बारे मै भी जानकारी चाहे तो कमेक्ट करके बता सकते है। 

चलिए जानते है बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकले।

बिना एटीएम पैसे कैसे निकाले

बिना एटीएम पैसा निकाले

एटीएम मशीन से कार्डलेस पैसे निकाले के आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके मोबाइल नंबर बैंक में रेजिस्टर हो, ओर यदि रेजिस्टर है तब आप अपने बैंक एकाउंट के लिये नेटबैंकिंग यूजर आईडी ओर पासवर्ड बनाये। यदि नेटबैंकिंग बनाना नही आता तो कमेंट करें ताकि अलगी पोस्ट नेटबैंकिंग बनाने पर मिल सकते।

नेटबैंकिंग बनाने के बाद, या आपके पास पहले से ही नेटबैंकिंग होने पर आप ये स्टेप्स फॉलो करें

  1. प्ले स्टोर से SBI योनो ऐप्प डाउनलोड करे।
  2. ऐप्प को ओपन करने पर लॉगिन विथ नेटबैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और लॉगिन करे।
  3. लॉगिन होने के बाद YONO Cash वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  4. उसके बाद ATM वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  5. अब जितना अमाउंट आपको निकलवाना है वो इनपुट करे “इसकी लिमिट 20,000 रुपये” तक होती है। इस लिये आपका अमाउंट इससे कम हो। ओर मिनिमम 500 रुपये
  6. एक 4 डिजिट का पिन बनाये जोकि एटीएम से पैसे निकालने के लिये आपका one टाइम पासवर्ड रहेगा।
  7. इसके बाद एटीएम मशीन में जाये और yono cash वाला ऑप्शन चुनें
  8. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करे।
  9. आपके मोबाइल में 6 डिजिट का opt भेज जाएगा उसे एंटर करे।
  10. उसके बाद अपना 4 डिजिटल या जो भी पिन आपने बनाया था उसे एंटर करे।
  11. पिन एंटर करने बाद, आपको अमाउंट पूछा जाएगा कि कितने अमाउंट की रिक्वेस्ट की गई है, यदि आप गलत अमाउंट डालते है तो ट्रांसेक्शन फैल हो जाएगा इस लिये अमाउंट सही एंटर करे।
  12. अमाउंट एंटर करने के बाद आपके अकॉउंट से पैसे डिडक्ट हो जाएंगे, ओर एटीएम से आपका कॅश बिना कार्ड के निकल जायेगा।

ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बिना एटीएम कार्ड के भी अपने एकाउंट से पैसे निकाल पाएंगे, इस आर्टिकल में आपने बिना एटीएम पैसे कैसे निकाले इस पोस्ट में आपको बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की जानकारी दी जाएगी, इस प्रक्रिया  को कार्डलेस ट्रांजैक्शन कहा जाता है।  है के बारे में जाना। ध्यान रहे OTP की समय अवधि 24 घण्टे की होती है, उसके बाद आप उस otp से पैसे नही निकल पाएंगे। यदि ओर कोई सहायता चाहिय हो तो आप हमने कमेन्ट करके बता सकते है, ताकि हम उसपे भी एक गाइड आर्टिकल लिख सकते।

Leave a Comment