CERT-in द्वारा Google Chrome के लिये जारी अलर्ट

Google Chrome Alerts: सरकारी एजेंसी द्वारा 9 अगस्त 2021 को   Indian Computer emergency Response Team (CERT-in) और Ministry of Electronics and information Technology के द्वारा जारी एक दिशा निर्देश में अनुसार यदि आप भी कंप्यूटर में गूगल क्रोम का पुराना वर्शन यूज़ कर रहे है। तब आपको उसे अपडेट कर लेना चाहिये। 

CERT-in ने यह जानकारी उनकी ऑफिशियल साइट cert-in.org.in पर एक पवेलनेरिबलिटी नोट जारी करके बताया है। 

गूगल क्रोम सिक्युरिटी इशू क्या है।

Google chrome issue

हाल है में गूगल क्रोम टीम ने क्रोम रिलीस में एक अपडेट नोटिस जारी किया है, उस क्रोम रेलीज़ में Google Chrome  कंप्यूटर वर्शन के लिये एक अपडेट जारी करते हुए लिखा है कि ओल्ड वर्शन में काफी बग्स और सिक्युरिटी इश्यूज थे। 

इसी लिये पुराने वर्शन को आप जल्द से जल्द नए वर्शन में अपडेट कर ले। जब भी गूगल के किसी ऍप या सर्विसेज में कोई भी बग मिलती है। तब उनको एक अपडेट के जरिये हटाया जाता है, ओर इसकी जानकारी आम आदमी तक पहुँचाई जाए उसके लिये CERT-in द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया है।

गूगल क्रोम सिक्युरिटी फिक्सेस कोनसे है

गूगल क्रोम रेलीज़ में प्रकाशित एक आर्टिकल के अनुसार 2 अगस्त 2021 को क्रोम की एक अपडेट रेलीज़ की गई है। क्योकि पुराने वर्शन में 10 से भी ज्यादा सिक्युरिटी इशू थे।  गूगल क्रोम द्वारा कहा गया कि।

Security Fixes and Rewards

Note: Access to bug details and links may be kept restricted until a majority of users are updated with a fix. We will also retain restrictions if the bug exists in a third party library that other projects similarly depend on, but haven’t yet fixed.

गूगल क्रोम रेलीज़

क्रोम में आने वाली मैन इशू है: 

1. हीप बफर फ्लो बुकमार्क में।

2. फ़ाइल सिस्टम फ्री API इशू

3. आउट ऑफ बाउंड write इन टैब

4. आउट ऑफ बाउंड रीड टैब स्ट्रिप

5. यूज़ इन पेज इंफॉर्मेटिव UI

6. इनकररेक्ट सिक्युरिटी UI इन नेविगेशन

7.ब्राउज़र UI का फ्री यूज़

गूगल क्रोम द्वारा बताए गए ये रिपोर्ट्स थे बाकी के अप्डेट्स कांफीडेंशल थे। इनका पता अलग अलग यूज़र्स द्वारा रिपोर्ट करने पर लगाया गया। और इसे फिक्स करने के लिये गूगल की ओर से एक अपडेट निकाली गई है। और भारत कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम द्वारा इसकी जानकारी दी गयी है। 

यदि आप भी अपने गोकुल को अपडेट कर लेते हैं तो आप हैकर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रिमोट एक्सेस टूल से सुरक्षित रह सकते हैं

Leave a Comment