जियो फोन में रिंगटोन कैसे लगाए आज के इस आर्टिकल में आपके लिये लेकर जिओ फ़ोन lyf water या lyf wind जिओ का कोई भी फ़ोन हो उसमे रिंगटोन सेट करने का सबसे आसान तरीका। दोस्तो आप मे से बहुत से लोगो को जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट करने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता होगा।
आप अपने जिओ फ़ोन में अपनी पसंद की रिंगटोन सेट करने के साथ साथ अपनी मनपसंद रिंगटोन कैसे डाउनलोड कर सकते है वैसे तो जिओ फ़ोन में रिंगटोन लगाना बहुत ही आसान है पर जब तब आपको पता हो।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन ओर रइंगटोने डाउनलोड आसानी से लगा पाएंगे बस आपको ये सारे स्टेप्स ध्यान से फॉलो करने है। इनमेसे यदि कोई भी स्टेप्स आपने मिस कर दिया तब आपको इसमे समस्या हो सकती है। इसीलिए ध्यान से आगे पढ़ें और सभी स्टेप फॉलो करें।
Contents
जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं
जिओ फ़ोन का कोई भी मॉडल हो उसमे आप अपनी पंसद की रिंगटोन आसानी से सेट कर सकते है। और यदि आपको रिंगटोन सेट करने में कोई परेशानी हो तब आप नीचे कमेंट करके हमे बता सकते है आपको जल्द से जल्द उसका समाधान दिया जाएगा। रिंगटोन लगाने के लिये नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- सबसे पहले मोबाइल ऑन करके होम स्क्रीन पर आए।
- माइक वाले आइकॉन / बीच वाला बटन दबाए
- ऍप्लिकेशन में आने के बाद सेटटिंग्स वाले ऑप्शन को चुने।
- सेटटिंग्स में आने के बाद बाई ओर Personalization वाले ऑप्शन में आये
- Personalization में सबसे ऊपर Sound का ऑप्शन चुने।
- Sound वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Volume वाले ऑप्शन के नीचे Tones का ऑप्शन आएगा उसे चुने।
- Tones वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद vibrate के नीचे Rintones का ऑप्शन चुनें।
- यहा आपको बहुतसी Ringtones देखने को मिलेगी आप उनमेसे किसी को भी सेलेक्ट करले।
- सेलेक्ट करने के लिये बीच वाला बटन दबाए।
ध्यान रहे जब आप रिंगटोन सेलेक्ट कर रहे होंगे तब आपको जिस भी टोन को सेट करना है उसको सेलेक्ट करने के बाद है Mic वाला बटन दबाए। चलिये अब जानते है जिओ फ़ोन में रिंटोन्स कैसे डाउनलोड करे। ताकि आप अपनी मनचाही रिंगटोन लगा पाए।
जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें
दोस्तो रिंगटोन डाउनलोड करने के लिये आपके फ़ोन में इंटरनेट पैक होना चाहिये, सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर लीजिये की आपके जिओ फ़ोन में इंटरनेट चल रहा हों। उसके बाद रिंगटोन डाउनलोड करने के लिये नीचे बताये गए स्टैप्स फॉलो करें।
- मोबाइल की होम स्क्रीन पर आके mic वाला बटन दबाए।
- अब बाई ओर ऍप्लिकेशन में ब्राउज़र पर क्लिक करे।
- ब्राउज़र ओपन करे।
- ब्राउज़र ओपन होने के बाद उसमे सर्च करे zedge.net/ringtones
- इसके बाद Zedge वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
- इस वेबसाइट के सर्च बॉक्स में जो भी रिंगटोन सर्च करने चाहे उसे सर्च करले।
- रिंगटोन सर्च करने के बाद उसपे क्लिक करे।
- Download के बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगी।
इस तरीके से आप किसी भी कीपैड या जिओ के फ़ोन में आसानी से रिंगटोन डाउनलोड कर पाएंगे बस ऊपर बताये गए स्टेप्स ध्यान से फॉलो करें उसके बाद आपके फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगी आप किसी भी फिल्म के गाने या कोई और आपकी पसंद की रिंगटोन यहा से डाउनलोड कर सकते है इस वेबसाइट को में पिछले कई सालों से यूज़ कर रहा हूं और इसका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
यदि आपको यह पोस्ट पंसद आया है तो आप इसे सेव करके रखले ओर अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे। यदि आपको जिओ फ़ोन से सम्बंधित कोई भी समस्या आती है तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट के ऑप्शन में कमेंट करके हमे बताये ताकि आपकी समस्या का समाधान हम कर पाए। जिओ ओर कीपैड फ़ोन से सम्बंधित ओर भी जानकारी के लिये आप हमें फॉलो कर सकते है। ताकि आने वाली नई अप्डेट्स की जानकारी आपको मिलती रहे।