Facebook Twitter Instagram
    HindiDROID
    • Home
    • Android
    • Gaming

      [Download] Top 05 गाड़ी वाला Game 2022

      9.0 May 17, 2022

      छोटे बच्चों के गेम डाउनलोड करे, प्रीस्कूल गेम छोटे बच्चों के लिए

      May 17, 2022

      10 सर्वश्रेष्ठ Graphics Games 2022 | High Graphics Games Hindi

      May 17, 2022

      Free Fire Redeem Codes For Today 5 December 2021

      May 17, 2022

      Pubg Mobile Lite no recoil Sensitivity Settings

      May 17, 2022
    • Internet

      दिशा सूचक यंत्र क्या है (Compass kya hai) कितने प्रकार के है

      May 20, 2022

      Archive क्या है? व्हाट्सएप्प जीमेल इंस्टाग्राम में इसे कैसे यूज़ करे

      May 20, 2022

      फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें, जियो फ़ोन और एंड्राइड मैं

      May 20, 2022

      IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं 2022 – यूजर आईडी, रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड चेंज के आसान स्टेप्स

      May 20, 2022

      इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए – फ्री, ट्रिक, ऐप से ऑनलाइन

      May 20, 2022
    • Technology

      जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी, एंड्राइड टीवी पर जिओ टीवी डाउनलोड करे

      May 17, 2022

      फ़ोन हैक हुआ है कैसे पता करे? Kaise Pata kare ki phone Hack Hai Ya nahin

      May 17, 2022

      पेगासस स्पाइवेयर क्या है कैसे बचें स्पाइवेयर से

      May 17, 2022

      स्पेक्ट्रम क्या है 5G में कौनसा स्पेक्ट्रम यूज़ होता है

      May 17, 2022

      टेक्नोलॉजी क्या है इसके फायदे एवं नुकसान क्या है

      May 17, 2022
    • प्ले स्टोर डाउनलोड
    HindiDROID

    जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी, एंड्राइड टीवी पर जिओ टीवी डाउनलोड करे

    By adminNo Comments
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी रिलायंस जिओ टीवी मनोरंजन का एक उत्तम सोर्स है। इसमें आपको लाइव टीवी चैनल देखने के लिए बोहत से ऑप्शन मिलेंगे। अगर आपके पास जिओ टीवी अप्लीकेशन है तो आपको DTH कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

     इसकी खास बात ये है की ये रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए बिलकुल फ्री है। हिंदी के साथ साथ ४३ भाषाओंका ऑप्शन है। 

    रिलायंस जिओ टीवी ऍप सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफोन, टेबलेट्स और जिओ सेटअप बॉक्स में ही काम करता है। कंपनी द्वारा स्मार्ट एंड्राइड टीवी, पीसी और लैपटॉप्स के लिए ऑफिसियल जिओ टीवी ऍप नहीं आया है। ऐसा नहीं है की फिर आप अपने डिवाइस पर जिओ टीवी का आनंद नहीं ले सकते।

    जिओ टीवी लैपटॉप और पीसी में डाउनलोड करने के लिए एमुलेटर का उपयोग करना होगा। एमुलेटर पर कैसे जिओ टीवी डाउनलोड करे विस्तार से हम आपको बताएंगे।

    आज हम आपको इस आर्टिकल द्वारा बताएंगे की कैसे आप जिओ टीवी लैपटॉप पीसी और एंड्राइड टीवी पर देख सकते है। और साथी ही में आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे की जिओ टीवी कैसे चलाये तो आप इस आर्टिकल को एन्ड तक जरूर पढ़े।

    Contents

    • जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करते हैं
      • जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी Jio Tv Apk Download For PC
      • एंड्राइड टीवी पर जिओ टीवी कैसे चलाये। How to Download Jio TV on Android TV

    जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करते हैं

    जिओ टीवी एंड्राइड पर डाउनलोड करने के लिए आपको MyJio app और प्ले स्टोर का यूज़ कर सकते है। डाउनलोड और इनस्टॉल के बाद आपको जिओ के नंबर से sign in करना होगा। sign in करने के बाद आप जिओ टीवी एन्जॉय कर सकते है। जिओ टीवी लैपटॉप और पीसी में डाउनलोड करने के लिए एमुलेटर का यूज़ करना होगा।

    जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी Jio Tv Apk Download For PC

    Jio tv download for pc

    जैसे की हमने आपको बतया की लैपटॉप और पीसी में रिलायंस जिओ टीवी यूज़ करने के लिए डेडिकेटेड अप्लीकेशन नहीं है। जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी में करने के लिए सबसे पहले एंड्राइड एमुलेटर डाउनलोड करना होगा।

    Bluestacks एमुलेटर का यूज़ कर के जिओ टीवी का अपने विंडोज १० में आनंद ले सकते हो। निचे हम BlueStacks डाउनलोड करने के स्टेप बाय स्टेप गाइड शेयर करेंगे । और जिओ टीवी डाउनलोड फॉर विंडोज १० के लिए निचे दिए गए निर्देश को फॉलो करे।

    Jio tv for pc
    • सबसे पहले आपको Bluestack की ऑफिसियल साइट पर जा के अपने पीसी के Requirement के हिसाब से Bluestack डाउनलोड करे फिर इनस्टॉल करले।
    • इनस्टॉल करने के बाद गूगल Gmail से sign in करले।
    • फिर प्लेस्टोर ओपन करे
    • सर्च बार में Jio Tv सर्च करे और डाउनलोड करे।
    • BLUESTACKS पर डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद जिओ टीवी अप्लीकेशन में अपना जिओ मोबाइल नंबर एंटर करे। OTP यूज़ कर के sign in करे।
    • अब आप अपने विंडोज १० पीसी में जिओ टीवी का आनंद ले सकते है।

    अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की जिओ टीवी कैसे चलाये तो आपको इसकी चिंता की जरूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि जिओ टीवी चलना बोहत आसान है। कब आप जिओ टीवी ऍप ओपन करेंगे तो ऊपर ही होम स्क्रीन पर सारे सीरियल दीखते है वहा से आप सेलेक्ट कर देख सकते है।

    होम स्क्रीन पर निचे के साइड में मूवीज का ऑप्शन है वह से मूवीज पर क्लिक कर के आप मूवीज देख के एन्जॉय कर सकते है। अगर आपके मन में कोई मूवीज, सीरियल, स्पोर्ट सर्च करके देख सकते हो. और आप लाइव टीवी भी देख सकते हो।

    जिओ टीवी चैनल डाउनलोड PC के लिए आपको बस सर्च बॉक्स में टीवी सीरियल, चैनल का नाम सर्च करना होगा फिर आप उस चैनल का आनंद उठा सकते हो।

    वर्शन 6.0.9
    साइज़ 15.84MB
    ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 4.4 और बाद वाले वर्जन 
    डाउनलोड 100,000,000+
    भाषा हिन्दी ४३ अधिक
    कॉन्टेंट रेटिंग +3
    तारीख़ ३० जून २०२१
    डेवलपर रिलायंस जिओ डिजिटल सर्विसेस

    एंड्राइड टीवी पर जिओ टीवी कैसे चलाये। How to Download Jio TV on Android TV

    अब तक जिओ ने एंड्राइड टीवी के लिए कोई ऑफिसियल अप्लीकेशन नहीं दी है। लेकिन फिर आप अपने एंड्राइड टीवी में जिओ टीवी का आनंद ले सकते है। बस आपको कुछ छोटे स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    • अपने एंड्राइड टीवी के प्लेस्टोर में जाये। और Kodi अप्लीकेशन सर्च करे।
    • फिर अपने Android tv पर डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
    • Kodi ऍप ओपन करे और सेटिंग में जाये। फाइल मैनेजर में जाये और add source पर क्लिक करे।
    • Add सोर्स ऑप्शन में https://kodi.botallen.com टाइप करे path में ऐड करे और BotAllen नाम दे।
    • फिर सेटिंग में जेक addon पर जाये।और Install from zip file पर क्लिक करे।
    • उसके बाद BotAllen सेलेक्ट कर के Repository.botallen zip file पर क्लिक करे।
    • ये सब होने के बाद Addon पर क्लिक कर के  repository से इनस्टॉल करे.
    • फिर BotAllen Repository सेलेक्ट करे और Video Add-ons पर क्लिक करे। फिर जिओ टीवी पर जाये ।
    • बादमे Kodi ऍप में Repository  इनस्टॉल कर देगा।
    • ये सब हो जाने के बाद, जब Kodi ऍप में जिओ टीवी ऍप ओपन करोगे तब आपको Configure का ऑप्शन दिखेगा।
    • आगे आपको कॉन्फ़िगर में जाके Client PVR पर क्लिक करे और लिस्ट में से Client डाउनलोड करले।
    • लॉगिन ऑप्शन पर जाने के बाद आपको जिओ नंबर यूज़ कर के OTP डालके लॉगिन करे।
    • अब आप अपने ANDROID TV में JIO TV का आनंद ले सकते है।

    हमने इस आर्टिकल में आपको जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है। और आप एंड्राइड टीवी में भी जिओ टीवी यूज़ कर सकते हो। आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और अपने विचार हमे कमेंट में शेयर करे। आपको अगर कोई अप्पत्ति हो तो हमे मेल से कनेक्ट कर सकते हो।

    Related Posts

    फ़ोन हैक हुआ है कैसे पता करे? Kaise Pata kare ki phone Hack Hai Ya nahin

    May 17, 2022

    पेगासस स्पाइवेयर क्या है कैसे बचें स्पाइवेयर से

    May 17, 2022

    स्पेक्ट्रम क्या है 5G में कौनसा स्पेक्ट्रम यूज़ होता है

    May 17, 2022

    टेक्नोलॉजी क्या है इसके फायदे एवं नुकसान क्या है

    May 17, 2022

    SAM SAMSUNG ने लॉंच किया Virtual Assistant देखे Release Date

    May 17, 2022

    Encryption क्या है Encryption meaning in hindi

    May 17, 2022

    Leave A Reply Cancel Reply

    Facebook Twitter Instagram Pinterest
    • Contact Us
    • Privacy policy
    • Disclaimer
    © Hindi-DROID

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.