जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी, एंड्राइड टीवी पर जिओ टीवी डाउनलोड करे

जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी रिलायंस जिओ टीवी मनोरंजन का एक उत्तम सोर्स है। इसमें आपको लाइव टीवी चैनल देखने के लिए बोहत से ऑप्शन मिलेंगे। अगर आपके पास जिओ टीवी अप्लीकेशन है तो आपको DTH कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 इसकी खास बात ये है की ये रिलायंस जिओ यूजर्स के लिए बिलकुल फ्री है। हिंदी के साथ साथ ४३ भाषाओंका ऑप्शन है। 

रिलायंस जिओ टीवी ऍप सिर्फ एंड्राइड स्मार्टफोन, टेबलेट्स और जिओ सेटअप बॉक्स में ही काम करता है। कंपनी द्वारा स्मार्ट एंड्राइड टीवी, पीसी और लैपटॉप्स के लिए ऑफिसियल जिओ टीवी ऍप नहीं आया है। ऐसा नहीं है की फिर आप अपने डिवाइस पर जिओ टीवी का आनंद नहीं ले सकते।

जिओ टीवी लैपटॉप और पीसी में डाउनलोड करने के लिए एमुलेटर का उपयोग करना होगा। एमुलेटर पर कैसे जिओ टीवी डाउनलोड करे विस्तार से हम आपको बताएंगे।

आज हम आपको इस आर्टिकल द्वारा बताएंगे की कैसे आप जिओ टीवी लैपटॉप पीसी और एंड्राइड टीवी पर देख सकते है। और साथी ही में आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे की जिओ टीवी कैसे चलाये तो आप इस आर्टिकल को एन्ड तक जरूर पढ़े।

जिओ टीवी डाउनलोड कैसे करते हैं

जिओ टीवी एंड्राइड पर डाउनलोड करने के लिए आपको MyJio app और प्ले स्टोर का यूज़ कर सकते है। डाउनलोड और इनस्टॉल के बाद आपको जिओ के नंबर से sign in करना होगा। sign in करने के बाद आप जिओ टीवी एन्जॉय कर सकते है। जिओ टीवी लैपटॉप और पीसी में डाउनलोड करने के लिए एमुलेटर का यूज़ करना होगा।

जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी Jio Tv Apk Download For PC

Jio tv download for pc

जैसे की हमने आपको बतया की लैपटॉप और पीसी में रिलायंस जिओ टीवी यूज़ करने के लिए डेडिकेटेड अप्लीकेशन नहीं है। जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी में करने के लिए सबसे पहले एंड्राइड एमुलेटर डाउनलोड करना होगा।

Bluestacks एमुलेटर का यूज़ कर के जिओ टीवी का अपने विंडोज १० में आनंद ले सकते हो। निचे हम BlueStacks डाउनलोड करने के स्टेप बाय स्टेप गाइड शेयर करेंगे । और जिओ टीवी डाउनलोड फॉर विंडोज १० के लिए निचे दिए गए निर्देश को फॉलो करे।

Jio tv for pc
  • सबसे पहले आपको Bluestack की ऑफिसियल साइट पर जा के अपने पीसी के Requirement के हिसाब से Bluestack डाउनलोड करे फिर इनस्टॉल करले।
  • इनस्टॉल करने के बाद गूगल Gmail से sign in करले।
  • फिर प्लेस्टोर ओपन करे
  • सर्च बार में Jio Tv सर्च करे और डाउनलोड करे।
  • BLUESTACKS पर डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद जिओ टीवी अप्लीकेशन में अपना जिओ मोबाइल नंबर एंटर करे। OTP यूज़ कर के sign in करे।
  • अब आप अपने विंडोज १० पीसी में जिओ टीवी का आनंद ले सकते है।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की जिओ टीवी कैसे चलाये तो आपको इसकी चिंता की जरूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि जिओ टीवी चलना बोहत आसान है। कब आप जिओ टीवी ऍप ओपन करेंगे तो ऊपर ही होम स्क्रीन पर सारे सीरियल दीखते है वहा से आप सेलेक्ट कर देख सकते है।

होम स्क्रीन पर निचे के साइड में मूवीज का ऑप्शन है वह से मूवीज पर क्लिक कर के आप मूवीज देख के एन्जॉय कर सकते है। अगर आपके मन में कोई मूवीज, सीरियल, स्पोर्ट सर्च करके देख सकते हो. और आप लाइव टीवी भी देख सकते हो।

जिओ टीवी चैनल डाउनलोड PC के लिए आपको बस सर्च बॉक्स में टीवी सीरियल, चैनल का नाम सर्च करना होगा फिर आप उस चैनल का आनंद उठा सकते हो।

वर्शन 6.0.9
साइज़ 15.84MB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 4.4 और बाद वाले वर्जन 
डाउनलोड 100,000,000+
भाषा हिन्दी ४३ अधिक
कॉन्टेंट रेटिंग +3
तारीख़ ३० जून २०२१
डेवलपर रिलायंस जिओ डिजिटल सर्विसेस

एंड्राइड टीवी पर जिओ टीवी कैसे चलाये। How to Download Jio TV on Android TV

अब तक जिओ ने एंड्राइड टीवी के लिए कोई ऑफिसियल अप्लीकेशन नहीं दी है। लेकिन फिर आप अपने एंड्राइड टीवी में जिओ टीवी का आनंद ले सकते है। बस आपको कुछ छोटे स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • अपने एंड्राइड टीवी के प्लेस्टोर में जाये। और Kodi अप्लीकेशन सर्च करे।
  • फिर अपने Android tv पर डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
  • Kodi ऍप ओपन करे और सेटिंग में जाये। फाइल मैनेजर में जाये और add source पर क्लिक करे।
  • Add सोर्स ऑप्शन में https://kodi.botallen.com टाइप करे path में ऐड करे और BotAllen नाम दे।
  • फिर सेटिंग में जेक addon पर जाये।और Install from zip file पर क्लिक करे।
  • उसके बाद BotAllen सेलेक्ट कर के Repository.botallen zip file पर क्लिक करे।
  • ये सब होने के बाद Addon पर क्लिक कर के  repository से इनस्टॉल करे.
  • फिर BotAllen Repository सेलेक्ट करे और Video Add-ons पर क्लिक करे। फिर जिओ टीवी पर जाये ।
  • बादमे Kodi ऍप में Repository  इनस्टॉल कर देगा।
  • ये सब हो जाने के बाद, जब Kodi ऍप में जिओ टीवी ऍप ओपन करोगे तब आपको Configure का ऑप्शन दिखेगा।
  • आगे आपको कॉन्फ़िगर में जाके Client PVR पर क्लिक करे और लिस्ट में से Client डाउनलोड करले।
  • लॉगिन ऑप्शन पर जाने के बाद आपको जिओ नंबर यूज़ कर के OTP डालके लॉगिन करे।
  • अब आप अपने ANDROID TV में JIO TV का आनंद ले सकते है।

हमने इस आर्टिकल में आपको जिओ टीवी डाउनलोड फॉर पीसी के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है। और आप एंड्राइड टीवी में भी जिओ टीवी यूज़ कर सकते हो। आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और अपने विचार हमे कमेंट में शेयर करे। आपको अगर कोई अप्पत्ति हो तो हमे मेल से कनेक्ट कर सकते हो।

Leave a Comment