Meri Sadak Mobile App, Online complaint for Village road

Meri sadak mobile app आज हम जानेगे की यह एप्लीकेशन क्या है और कैसे काम करती है और साथ ही आप इसको कैसे डाउनलोड करके अपनी सड़क की कंपलेंट कर सकते है। 

यदि आप भी परेशान है अपने एरिया की सड़क की बुरी हालत या उसके निर्माण में किये गए गबन से तब आप आसानी से इस मोबाइल ऍप्लिकेशन की सहायता से उस सड़क की शिकायत कर सकते है चलिये जानते है यह एप्लीकेशन क्या है।

मेरी सड़क मोबाइल ऍप क्या है

Meri sadak mobile app

 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में निर्माण की जाने वाली सड़को की शिकायत ओर उनके फीडबैक देने के लिये बनाई गई है इस एप्लीकेशन को बनाया गया है।

इसमे आप अपने गांव और शहर में बनने वाली सड़को की शिकायत आसानी से कर सकते है PMGSY द्वारा यह एप्लीकेशन 2015 में लॉन्च की गई थी। 

इस मोबाइल आप को बनाने का उद्देश्य मात्र यह था कि सड़को के निर्माण में जो भ्रष्ट लोग है। उनकी शिकायत सरकार तक सीधे पहुचाई जा सकते है। 

यदि आप भी इस एप्लीकेशन की डाउनलोड करना ओर इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी जाएगी साथ ही 

इसके एक एक ऑप्शन को अच्छे से समझाया जाएगा।

Meri sadak mobile app कैसे डाउनलोड करे।

मेरी सड़क मोबाइल आप को डाउनलोड करने के लिये आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है इसको डाउनलोड करना बहुत है आसान है चलिये जानते है स्टेप्स क्या है।

गूगल प्ले स्टोर पर Meri Sadak सर्च करना है

सबसे पहली आप को ओपन करना है

इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करना है।

मेरी सड़क मोबाइल ऍप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसपर एकाउंट बनाना पड़ेगा एकाउंट बनाने के लिये कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी चलिये जानते है एकाउंट कैसे बनाया जाए।

Meri Sadak Mobile App pr account bnaye

आपको एकाउंट बनाने के लिये एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लेना है। इसके बाद कुछ जानकारी भरनी है।

  • आपका नाम

  • मोबाइल नंबर

  • पता

  • ईमेल आईडी

  • फ़ोटो

आपको ये सब डिटेल्स भरने के बाद एकाउंट एक्टिव हो जाएगा। ध्यान रहे इसे यूज़ करने के लिये GPS ऑन रखे।

मेरी सड़क ऍप्लिकेशन पर फीडबैक कैसे दे

यदि आप अपने किसी नजदीकी सड़क की शिकायत या फीडबैक देना चाहते है तो एकाउंट बनाने के बाद आपको register feedback वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। 

इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक आदि सेलेक्ट करना है। फिर अपना फीडबैक ऐड करना है और सड़क की फ़ोटो अपलोड करनी है। 

याद रहे सबमिट करने से पहले आपके फ़ोन का जीपीएस ऑन रहे। उसके बाद आप अपनी शिकायत को सबमिट करें।

दोस्तो आशा करता हूं आपको यह छोटासा आर्टिकल पसन्द आया होगा। इसे आप आगे भी शेयर करे ताकि सबको मेरी सड़क मोबाइल ऍप्लिकेशन की जानकारी हो। और अपने गांव और शहर की सड़कों को सही रखने में मदद मिले।

Leave a Comment