माइनक्राफ्ट में अपना फोटो कैसे बनाएं

माइनक्राफ्ट में अपना फोटो कैसे बनाएं? Minecraft एक बहुत है पॉपुलर गेम है, जोकि pubg बैन होने के बाद से इंडिया के यूटूबर्स द्वारा खूब खेला और स्ट्रीम किया गया और शायद उसी वजह से भारत में minecraft के प्लेयर्स की संख्या में वृद्धि हुई है

 दोस्तों अगर आपको भी Minecraft पॉकेट एडिशन मे किसी का भी Photo या फिर अपनी खुद की photo बिल्ड करनी हो तो वो भी block image मे तो आप बिलकुल सही जगह आए हो, आज इस आर्टिकल में आपको एक एक स्टेप्स बताई जाएगी कि कैसे आप अपनी कोई भी फ़ोटो को माइन क्राफ्ट में कैसे बना सकते है चलिये देखते है.

माइनक्राफ्ट में अपना फोटो कैसे बनाएं?

यदि आप भी माइनक्राफ्ट खेलते है और चाहते है कि अपनी कोई फ़ोटो को माइनक्राफ्ट के ब्लॉक्स से बनाये तो बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है।

  •  उसके लिए आपको एक एप्लिकेशन इंस्टॉल करनी होगा (एप्लिकेशन का नाम (Pixelart builder for Minecraft) एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद Open करे और Open करने के बाद application मे आपको याहा 2 option नजर आएंगे  “Load from Gallery” और “Take a Picture ” अपको Load from gallery पे  क्लिक करके , जैसे वह क्लिक करें तो आपको याहा फीर से 2 Option नजर आयेगा “Gallery” और “File Manager” दोनो मे से कोई सा भी Option चुनें और photo सेलेक्ट कर लेना है जो आपको इन-गेम वर्ल्ड मे लगना है.
माइनक्राफ्ट में अपना फोटो कैसे बनाएं?
  •   उस photo को select karke, फिर photo आपके  screen पे आते ही, niche Setting पे क्लिक करने पे वहा अपको फीर से 2 Option आयेगे, वहा apko “Maxm Width (in blocks)” और “Maxm height (in blocks)” आपको कितना बड़ा बनाना है कितना ऊंचाई चाहिए कितनी चौड़ाई चाहिए उस के हिसाब से सेट करना हैं numbers मे.
  •  ये सब करने के बाद आपको नीचे दिए गाए right side Arrow पे क्लिक करना हैं तो वहा आपको Generate option आएगा, उस option पे  क्लिक करें तो वहां आपका “Block Creating” आएगा, इसका मतलब आपका photo जो की अपने  ingame ब्लॉक्स मे क्रिएट करनी है।  क्रिएट होने के बाद, जहा आपका ब्लॉक इमेज मे Generate हो जाएगा.
माइनक्राफ्ट में अपना फोटो कैसे बनाएं?
  •  Generate  होने के बाद आपको “Preview” देगा,  इस Photo को आपको अपने इन-गेम मे लगने के लिए ऊपर दाईं ओर “Save” वाले आइकन पे क्लिक करने पर आपको फिर से 2 Option नजर आएंगे  “import to Minecraft pe” और “Save as picture”, इन मे से आपको first option “import to Minecraft pe क्लिक करने पर आपको अपने world दिख जायेगा Minecraft के, जहां आपको इनगेम photo रखना होगा तो वहां आपको 3D hollowgram दिखेगा.
  • फिर वहां आपको Photo के साथ नीचे दिए गए”controllers” दिखेंगे जहां आपको फोटो को एडजस्ट करने के लिए हरे रंग का टिक दिखेगा । () बिलकुल ऐसा देखेंगे, उसपे क्लिक करने के बाद आपका फोटो इन-गेम लोड हो जायेगी उसके बाद pixelart Builder for Minecraft एप्लीकेशन को बंद करे.
  • और सीधे Minecraft गेम को open करे और open करते ही अपको वहा “play” बटन दिखेगा बटन पे क्लिक करेना है और चले जाना है in -game वर्ल्ड मे जिस वर्ल्ड मे photo ब्लॉक इंपोर्ट किया है, फिर हम वर्ल्ड मे चले जाएंगे और वह आपको पिक्चर ब्लॉक देखेंगे जो एक एक ब्लॉक से बना है!

आज आपने जाना कि माइनक्राफ्ट में ब्लॉक्स की सहायता से अपना फ़ोटो कैसे बना सकते है। यदि आपको माइनक्राफ्ट में अपना फ़ोटो बनाने में कोई समस्या आती है तब आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है। ओर माइनक्राफ्ट से जुड़ी काम की जानकारी के लिये या अन्य किसी गेम से सम्बंधित जानकारी के लिये आप हमारे यूआरएल को बुकमार्क कर सकते है। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Leave a Comment