Realme Device में 13 Oct से आएगा Android 12 | Realme फ़ोन Android 12 लिस्ट

गूगल द्वारा ऑफिसियल Android 12 लॉन्च कर दिया। Realme के साथ साथ इतर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने अपने फ़ोन में एंड्राइड 12 कब आ रहा इसकी जानकारी दी है।

Realme के फ़ोन में कब एंड्राइड 12 आएगा। कौन कौन से Realme के फ़ोन्स है जो एंड्राइड 12 अपडेट देने वाले है। आपके दिमाग में ऐसे बोहत से सवाल घूम रहे रहे होंगे इस सबकी जानकारी हम इस आर्टिकल द्वारा आपको देंगे।

Realme फ़ोन में Android 12 कब आएगा

Realme ने अपनी बड़ी ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट, Realme 3.0 UI जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है। Realme अपने स्मार्टफोन में एंड्राइड 12 को अक्टूबर 13 को रिलीज़ करने वाला है। साथ ही इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट दिए जायेंगे।

Realme 3.0 UI फीचर्स

Realme 3.0 UI में यूजर को काफी शानदार और नया OS का एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। इसमें customization, सिक्योरिटी, फेस बेस रोटेट, रैम एक्सपांशन और प्राइवेसी को लेकर और बेहतर फीचर्स दिए है।

यह अपडेट Realme 2.0 का बड़ा और शानदार अपडेट माना जा रहा है। Realme ने ये भी कहा है की Realme UI के 100 मिलियन यूजर का आकड़ा कर दिया है ।

सितंबर में Realme के Vice President Xu Qi Chase ने लॉन्च इवेंट में Realme GT Neo 2 में Realme UI 3.0 की घोसना की थी। ColorOs 12 के साथ मिलने वाला है।

दूसरे फ़ोन में आने वाला है इसकी कोई लिस्ट जारी नहीं की थी।

आगे हम आपको बताएँगे की कौन कौन से Realme स्मार्टफोन है। जिसमे Android 12 आने वाला है।

realme update

Realme स्मार्टफोन एंड्राइड 12 लिस्ट Android 12 Realme Device List

Realme GT सीरीज यूजर को सबसे पहले मिलेगा मौका Realme UI 3.0 जो एंड्राइड 12 पर आधारित है।

Realme Android 12 लिस्ट Series wise

  • Realme Q3 Pro 5G
  • Realme Q3 5G
  • Realme Q3i 5G
  • Realme Q2 Pro
Realme SeriesRealme Narzo SeriesRealme X SeriesRealme C Series
Realme V11 5GRealme Narzo 50ARealme X50 ProRealme C25
Realme V13 5GRealme Narzo 30 Pro 5GRealme X50Realme C17
Realme V15 5GRealme Narzo 30ARealme X3 SuperZoomRealme C15
Realme 8 ProRealme Narzo 30Realme X3Realme C12
Realme 8 5G/4GRealme Narzo 20 ProRealme X7 Pro Ultra
Realme 7/7i/7 ProRealme Narzo 20ARealme X7 Pro
Realme 6/6i/6 ProRealme Narzo 20Realme X7
Realme GT 5G
Realme GT Neo
Home

एंड्राइड 12 फीचर्स Android 12 features

  • फ़ोन कलर शेड को करेगा एडजस्ट
  • नया नोटिफिकेशन डिज़ाइन
  • रिमोट ऍप
  • वायफाय शेयरिंग बेहतर 
  • वन हैंडेड मोड
  • गूगल असिस्टेंट बटन

Android 12 के बाद स्मार्टफोन स्मूथ और फ़ास्ट यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा। और काफी रिस्पॉन्सिव बना देगा । इसके अलावा फ़ोन बैटरी की कम ड्रेन होगी।

गूगल ने कोर सिस्टम से CPU टाइम को 22% कम दिया और android 12 Os में सर्वर सिस्टम के मदद से 15% उपयोग कम कर दिया।

Os में नया डैशबोर्ड भी मिलेगा। इसमें आपको किस ऍप में ज्यादा डाटा उसे हो रहा है। और क्या पर्मिशन देनी होगी एक्सेस सब पता चलेगा। इसमें आप डैशबोर्ड से पर्मिशन रिमूव कर सकते है।

ऍप द्वारा कैमरा और माइक्रोफोन यूज़ होगा अलर्ट मेसेज आएगा

अगर कोई ऍप आपका कैमरा और माइक्रोफोन यूज़ कर रहा होगा तो आपको अलर्ट से पता चल जायेगा। इसको ऊपर राइट कार्नर पर शो करेगा। और आप क्विक सेटिंग में जाकर ऑफ कर सकते है।

बोहत से फीचर्स एंड्राइड 12 में दिए है। इसको यूज़ करने पर आपको स्मूथ एक्सपेरिएंस मिलेगा।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में Realme Device में Android 12 कब आएगा और Realme स्मार्टफोन जिसमे Android 12 आएगा उसकी लिस्ट भी दी है। इस आर्टिकल के बारे में कमेंट कर के अपनी राय दे। अगर आपको कोई आक्षेप हो तो मेल कर के हमसे संपर्क करे।

Leave a Comment