Mobile में Delete फ़ोटो वापस कैसे लाये

Mobile mein delete photo wapas kaise laye: Android में डिलीटेड डेटा को रिकवर करने के लिये आप सभी ने कभी न कभी try किया होगा। और हो सकता है आप को इसमे  सफलता भी ना मिली हो 

आज जो तरीके में आपको बताने जा रहा हूं उनसे आप अपने मोबाइल में डिलीटेड फाइल्स को आसानी से रिकवर कर सकते है।

इतना ही नही आप इन फाइल्स का फिर से बैकअप ले सकते है। 

Recover deleted files Android internal storage अगर आप भी चाहते है। आपके फ़ोन में से कोई फ़ाइल, फ़ोटो, ऑडियो, वीडियो, pdf आदि डिलीट हो गयी और उसे रिकवर करना तो आगे बने रहे। 

इसमे आपको 2 तरीके बताए जाएंगे पहला तरीका थोड़ा कम कारगर है। और दूसरा तरीका पहले से बेहतर है। 

चलिए जानते है पहले तरीके के बारे में पहले तरीके से आप अपने मोबाइल में एक ऍप्लिकेशन् की सहायता से डिलीटेड फाइल्स को रिकवर कर सकते है।

ओर दूसरे तरीके में आप को कंप्यूटर या लैपटॉप की सहायता से एक सॉफ्टवेयर के जरिये ये आसानी से किया जा सकता है।

Recover deleted files Android app मोबाइल ऍप्लिकेशन् से डिलीटेड फ़ाइल रिकवर करना।

Data Recovery, Trash bin, deleted video recovery app

प्लेस्टोर से आपको ये ऍप्लिकेशन् मिल जाएगी इसको डाउनलोड अपने उस मोबाइल में इनस्टॉल करे जिसका डेटा रिकवर करना है। यह आप्लिकेशन् 4.6 रेटिंग के साथ है इसके 500k से भी ज्यादा डाउनलोड है। 

इसको यूज़ करना बहुत आसान है कोई भी इसे आसानी से यूज़ कर सकता है, यह एप्लीकेशन आपको सिंगल क्लिक के साथ एंड्राइड का डिलीटेड डेटा फाइंड करने का ऑप्शन देती है। 

साथ ही आप अनइंस्टाल एप्प हो चाहे फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो कोई भी फ़ाइल हो उसे आप आसानी से रिकवर कर सकते है। यह ठीक वैसे ही काम करती है जैसे आपके कंप्यूटर में रिसायकल बिन काम करती है।

आपके सिस्टम स्टोरेज में फ़ाइल लॉग्स को रीड करके डिलीटेड फ़ाइल को दिखती है। आप एक क्लिक करके उनसभी फाइल्स को रिकवर कर सकते है।

यह आप्लिकेशन् बिल्कुल फ्री है। और आपके मोबाइल को कोई मोडिफिकेशन की जरूरत नही है। इसको यूज़ करने के लिये।

रिकवरी प्रोसेस

  • Data recovery फ़ाइल को डाऊनलोड करे
  • Get Started पर क्लिक करे और done करदे
  • यहां आपको 2 ऑप्शन दिए जाते हौ रिसेंटली डिलीटेड फ़ाइल ओर डीप स्कैन
  • रिसेंटली कोई फ़ाइल डिलीट हुई है उसे रिकवर करने के लिये इसपे क्लिक करे। और ज्यादा पुरानी फ़ाइल रिकवर करनी है तब डीप स्कैन करे।
  • क्लिक करने पर स्कैन की प्रोसेस सुरु हो जाएगी
  • स्कैन होने पर आपको डिलीटेड फाइल्स दिखाई जाएगी
  • किसी भी फ़ाइल को सेलेक्ट करे और रिस्टोर के ऑप्शन पर क्लिक करे
Android data recovery
Android data recovery

हालांकि यह ऍप्लिकेशन् काफी हद तक आपकी डिलीटेड फाइल्स को रिकवर करने में सक्षम है। 

Android data recovery
Android data recovery

पर कभी कभी कुछ फ़ाइल ऐसी भी हो सकती है जो आपको इस ऍप्लिकेशन् में शो ना हो। और उन्हें रिकवर नही कर पाए। यही आप के साथ भी ऐसी है समस्या आती है तब आप नीचे दी गयी आप्लिकेशन् का यूज़ कर सकते है

Android data recovery
Android data recovery

Professional data recovery software for Android devices फ़ोन में डिलीटेड फ़ाइल कैसे रिकवर करे।

Data recovery के लिये आपको इसमे हम 2 ऍप्लिकेशन् के बारे में बताने जा रहे है दोनों मेसे आप किसी भी ऍप्लिकेशन् का यूज़ कर सकते है। 

Tenorshare UltData ओर दूसरी आप्लिकेशन है Dr.fone दोनो मेसे आप कोई भी आप्लिकेशन्स यूज़ कर सकते है यहां हम Dr.fone के बारे में बताने जा रहे है Tenorshare Ultdata को भी आप same तरीके से यूज़ कर सकते है।

Dr.fone 

Dr. fone एंड्राइड ओर ios दोनो के लिये ही यूज़ की जा सकती है यह ऍप्लिकेशन् 6000 से भी ज्यादा डिवाइस को सपोर्ट करती है। इसकी सहायता से आप डेटा रिकवरी, फ़ाइल ट्रांसफर, ब्रोकन डिवाइस को रिपेयर भी कर सकते है। यहां हम बतादे की ब्रोकन डिवाइस से मतलब है कि आपके फ़ोन में सॉफ्टवेयर से सम्बंधित कोई इशू होता है उसे भी ठीक किया जा सकता है। यह ऍप्लिकेशन् 100% सिक्योर है और 5 स्टार रिव्यु के साथ है। हालांकि आपको इसकी मोबाइल आप्लिकेशन् भी मिल जाएगी पर आप डेक्सटॉप वर्शन के साथ ही डेटा रिकवर करे। 

रकवरी प्रॉसेस

  • Dr. fone की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाऊनलोड करे
  • यह सुनिश्चित करले की आपके मोबाइल के usb ड्राइवर्स कंप्यूटर में इंस्टाल हो
  • मोबाइल की सेटटिंग्स में जाये डेवलपर मोड में जाये वह usb debugging on करदे आपको नही पता ये कहा से करना है तब आप यूट्यूब की हेल्प ले सकते है
  • Dr.fone को अपने कंप्यूटर में ओपन करे ओर अपना मोबाइल कनेक्ट कर
  • डिवाइस स्कैन पर क्लिक करे
  • जैसे है आपका डिवाइस स्कैन हो जाये तब आप रिकवरी ऑप्शन पर क्लिक करे
  • डिलीटेड फाइल्स का ओवर व्यू करले
  • इसके बाद फ़ाइल सेलेक्ट करके रिकवरी पर क्लिक करे
Android data recovery
Android data recovery

Dr. fone बहुत ही सुरक्षित और यूज़ करने में आसान आप्लिकेशन है। आप इसकी सहायता से डिलीटेड फोटोज, वीडियोस, ऑडियो, पीडीएफ, चैट्स आदि रिकवर कर सकते है। 

Recover deleted files Android internal storage को आसानी से रिकवर किया जा सकता है। पर आपको usb debug के ऑप्शन को ऑन करना होगा और सही तरीके से अपने फ़ोन को कनेक्ट करने होगा।

Android Data Recovery software  रिकवरी सॉफ्टवेयर यूज़ करने में होने वाली समश्या 

  1. USB केबल सही न होना 
  2. केबल सही होने पर भी फ़ोन का ठीक से कनेक्ट न होना
  3. आपके फ़ोन को सॉफ्टवेयर का डिटेक्ट ना करना

यही आप को भी ऊपर दिए गई समस्या आती है तब आप यह सुनिश्चित करले की आपके फ़ोन की USB केबल सही हो, आपने अपने फ़ोन के लेटेस्ट ड्राइवर्स इंस्टाल किये हो, आपके फ़ोन में USB debug ON हो ये चीज़े करने के बाद आपके फ़ोन को कनेक्ट करने आसान हो जाएगा। यही फिर भी आप कनेक्ट न कर पाए या रिकवर ना पर पाए आप मुझे संपर्क कर सकते है।

सारांश: 

गलती से कभी ना कभी आपसे कोई भी फ़ाइल डिलीट हुई हो ओर आप उसे रिकवर करना चाहे तब आप मेरे बताये गए तरीके से डेटा रिकवर कर सकते है। हमने इस आर्टिकल में एंड्राइड एप्प ओर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर दोनो के बारे में जाना कैसे फाइल्स को रिकवर किया जाता है।

You can bookmark our site hindidroid.com for latest updates

Leave a Comment