SAM SAMSUNG ने लॉंच किया Virtual Assistant देखे Release Date

Sam Samsung virtual assistant की वायरल फोटोज सिंगापुर ऑउटफिट वेबसाइट के जरिये लीक हुई है। 

जैसे गूगल का गूगल असिस्टेंट ऐप्पल का सिरी ओर अमेज़न का अलेक्सा एक वर्चुअल असिस्टेंट है ठीक वैसे ही samsung का भी एक वर्चुअल असिस्टेंट है बिक्सबी।

साल 2020 के जून में Samsung S Voice जोकि एक वर्चुअल असिस्टेंट था उसे रिप्लेस करके उसकी जगह बिक्सबी को रखा गया मतलब की samsung के पुराने फ़ोन्स में जो असिस्टेंट आता था S Voice नाम से अब वह नही आएगा। 

Sam Virtual assistant Details

Sam Samsung virtual assistant
NameSAM
GenderFemale
Full NameSamantha
Release Date1 June
AccessVoice, Text.

Sam Virtual Assistant क्या है।

Sam Samsung virtual assistant

Sam एक Samsung का बनाया गया वर्चुअल असिस्टेंट है। अब तक स्मार्टफोन्स में भी 2D असिस्टेंट देखने को मिलता था पर अब samsung की अप्रोच 3D असिस्टेंट मार्केट में लाने की है। Sam एक लड़की का अवतार है। जिसे Samsung के बिक्सबी की रिप्लेस करके स्मार्टफोन्स में लाया जाएगा। 

देखना यह है कि इसे कबतक ऑफिसियल रेलीज़ किया जाता है। Sam को बनाने के लिये रियलिस्टिक हेयर ओर क्लोथ्स बनाये गए है। देख के ऐसा लगे कि जैसे कोई रियल 3D कार्टून आपके सामने हो।

 Sam एक लड़की का अवतार। यह दिखने में मीडियम हेयर लेंथ ओर ब्लू आईज के साथ फेस को कार्टूनिस्ट इफ़ेक्ट दिया गया है। इसने बाए हाथ में इसके एक वॉच पहनी है।

उम्मीद है कि यह साल 2022 में आपको Samsung के मोबाइल्स में देखने को मिले। इसको Lightfarm Studio ने बनाया है।

 इसे बनाने के लिये Adobe After Effects, Adobe Photoshop, Marvelous Designer, Blender 3D, ओर SideFX Houdini। इन सॉफ्टवेयर्स का इतेमाल हुआ है

Sam Virtual Assistant कैसे काम करेगा।

अगर आप कहेंगे ‘Hey Sam’  तब यही एक्टिवेट हो जाएगा और बाकी असिस्टेंट की तरह ही कमांड देने पर आपके फ़ोन को ऑपरेट करेगी। 

वैसे अभी तक इसकी ऑफिसियल डिटेल्स नही आई है की इसमे ओर क्या क्या फ़ीचर्स दिए जाएंगे हैं इतना जरूर पता चला है कि। इसमे एनिमेटेड मूवीज की तरह

जो केटरेक्ट होते है ठीक उसी कॉन्सेप्ट पर इसे बनाया गया है।  

Sam असिस्टेंट आपको बजट फ़ोन्स देखने को नही मिलेगा यह सबसे पहले फ्लेगशिप डिवाइस में रोल आउट किया जाएगा। 

आने वाले वक्त में वर्चुअल असिस्टेंट 3D में बनाये जा सकते है इसे देखते हुए बाकी सभी कंपनिया भी निकटम भविष्य में इस तरह के असिस्टेंट बनाये जा सकते है।

Leave a Comment