WhatsApp मैसेज Send करें बिना किसी Number को Save करें

Whatsapp यूज़ करने के दौरान आपको यह समस्या बहुत बार आई होगी कि बिना Number Save करे किसी व्यक्ति को मैसेज कैसे send किया जा सकता है, यदि आप भी जानना चाहते है कि किसी भी Mobile Number को बिना Save करे Whatsapp मैसेज कैसे सेंड किया जाता है तो नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके आप भी मोबाइल नंबर सेव किये बिना मैसेज भेज पाएंगे।

Method 1:

बिना नंबर Save करे Whatsapp मैसेज Send करेwhatsapp मैसेज बिना नंबर सेव करें

मोबाइल नंबर save करे बिना व्हाट्सएप्प मैसेज Send करना चाहते है, तोह आपको इस लिंक को copy करना है https://wa.me/? इसे कॉपी करने के बाद आपको ? जोकि लिंक के आखिर में दिया गया है। 

उसे हटाकर जिस भी व्यक्ति को मैसेज करना है उसके मोबाइल नंबर एंटर करदे जैसे:    https://wa.me/+919876543210 मोबाइल नंबर से पहले +91 जरूर लगाएं, जैसे है आप इस लिंक को ओपन करेंगे आपको Continue Chat वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके बिना उस मोबाइल नंबर को Save किये मैसेज भेजने का ऑप्शन दिखाई देगा।

Method 2:

यदि आप चाहते है कि सामने वाले व्यक्ति को जो भी message करना है वो मैसेज ऊपर दिए गए लिंक। मैं ही जोड़ दिया जाए, जिससे आपको व्हाट्सएप्प पर मैसेज टाइप नही करना पड़े तब आप https://wa.me/?text=Enter+Your+Message दिए गए लिंक को कॉपी करना है, और उसके बाद जैसा कि ऊपर बताया गया है ? कि जगह सामने वाले व्यक्ति का नंबर +91 के साथ और Enter Your Message की जगह जो भी मैसेज सेंड करना चाहते है उसे एंटर करे पर ध्यान रखे कि हर एक Word के बीच में आपको जोड़ (+) का चिन्ह लगाना आवयश्क होगा।

यदि आप मैसेज में हर एक शब्द के बीच + का चिन्ह नही लगाएंगे तब वह लिंक मान्य नही होगा। ऊपर बताये गए दोनों है तरीको से आप व्हाट्सएप्प पर मैसेज बिना किसी मोबाइल को सेव किये भेज सकते है।

Leave a Comment