फ़ोन हैक हुआ है कैसे पता करे? Kaise Pata kare ki phone Hack Hai Ya nahin

फोन हैक कैसे पता करे, मोबाइल हैक को कैसे रोके, फ़ोन हैक चेक कैसे करे, मोबाइल हैक होने के लक्षण आज आप को बताने वाला हूं कि आप का Android phone अगर कोई hack करले तो आप कैसे पता लगाएं और इसे कैसे ठीक करे।वैसे तो android में कई तरह के security updates आते रहते है। जैसे security patch जोकि हर month का एक अलग update होता है (how to fix hacked phone) मे आप को उस month के virus ओर malware से बचने के लिये update दिया जाता है। 

फ़ोन हैक हुआ है कैसे पता करे?

तो सबसे पहले आप को पता कैसे लगेगा कि आप का phone hack हो गया। इसके लिये कुछ symptoms है जिससे कि आप पता चला सकते है कि आप का phone hack हुआ है या नही। 

मोबाइल हैक हो गया कैसे पता करे

Find मोबाइल हैक होने के लक्षण   इसमे आप को कुछ खास चीज़ों पर गौर करना होगा जैसे कि नीचे point दिए गए है। 

  1. आप के phone की battery जल्दी खत्म (Drain) हो रही हो। 
  2. आप का phone hang हो रहा हो। 
  3. Home Screen पर POP Ads आ रहे हो। 
  4. अगर आप phone का data use नही कर रहे हो तोभी । आपका data use हो रहा हो
  5. बार बार Background में कुछ Apps का run होना। 
  6. Off Screen पर भी phone का heat होना आदि।

अगर इसमेंसे कोई भी Problem आप ने अपने phone के साथ face करि है । तो समझ जाएं कि आप का phone hack हो चूका है। इसको Fix करने के लिये हमारे साथ बने रहे। 

मोबाइल हैक को कैसे रोके

  • सबसे पहले Playstore पर जाए left की तरफ Three Lines पर click करे । फिर Play protect पर click करे फिर setting के Icon प क्लिक करे यहां दो option है दोनों enable करे scan apps with play protection, Harmful apps detection इसके बाद back करके Scan करे अगर सब सही है तो अगले step पर जाए
  • अपने phone की settings में जाए फिर security में जाये। यह एक option है Unknown source installations इसे On करे 
  • Next अपने फ़ोन की settings में additional Settings के option में जाए यहां Storage पर click करे ओर cache data clear  करे
  • अपने phone में से unwanted applications delete करदे जिनकी आप को जरूत नही है। 
  • किसी भी थर्ड पार्टी website पर रेजिस्ट्रेशन ना करे और अगर करना भी पड़े तो उसको किसी दूसरे device में। fake details के साथ register करे
  • आगर आप ये सब करने के बाद भी ऊपर दिए गए सिम्पटम्स face कर रहे गई तो आप अपने phone को hard reset करे इसके लिये आप अपने phone की सेटिंग्स में जाके कर सकते है। बस आप को सेटिंग्स के search bar में हार्ड reset type करना है जैसे ही hard reset का option आ जाये अपनी details verify करके आप इसको reset कर सकते है। 
  • आजकल hackers  Payload बनाके भी Android phones को hack करते है। Paylaod किसी भी applicatioन में Bind किया जा सकता है। जैसे व्हाट्सएप या facebook जैसी application में bind करके install करवाया जा सकता है। इसके लिये आप किसी भी Third Party Source का use ना करे
  • Moded apps के जरिये आज कल हर कोई जिसे देखो वो mod app उसे करने में लगा है पर कुछ लोग इन applications में Payload bind करके upload करते है। और जिन लोगो को किसी paid app को free में लेना होता है वो लोग इस झांसे में आ जाते है और अपनी पर्सनल details leak करवा देते है। 
  • Android में किसी भी antivirus की जरूरत नही होती antivirus खुद एक virus होता है जोकि दूसरे वायरस से तोह फ़ोन को सेफ करता है। पर वो खुद आप की details अपने server पर upload करता रहता है। इसी लिये सतर्क रहें। 

आगर ऊपर दिए गए मोबाइल हैक को कैसे रोके ke steps follow करोगे तोह आप का phone कभी hack नही होगा और अगर हो भी जाता है। तो आप ऊपर दिए गए सिम्पटम्स को देख के पता लगा सकते है। और उसे ठीक कर सकते है। 

You can bookmark our site hindidroid.com for latest updates

2 thoughts on “फ़ोन हैक हुआ है कैसे पता करे? Kaise Pata kare ki phone Hack Hai Ya nahin”

Leave a Comment