jio phone में रिजल्ट कैसे देखें बिना Roll Number के नाम एवं जन्म दिनांक से

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन या कंप्यूटर नहीं है केवल जिओ फोन है तो निश्चिंत हो जाइए अब आपको रिजल्ट देखने के लिए ई-मित्र की दुकान पर पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है आप कोई भी नया या पुराना रिजल्ट अपने जियो फोन में कभी भी देख सकते हैं हम आपको बताएंगे कि कैसे आप रोल नंबर से अपना रिजल्ट देख सकते हैं और अगर आपको रोल नंबर याद नहीं है तो भी आप नाम और अपनी जन्म दिनांक से बिना किसी परेशानी के कैसे रिजल्ट देख सकते हैं, जियो फोन में रिजल्ट देखना भी एंड्रॉयड फोन में रिजल्ट देखना और कंप्यूटर में रिजल्ट देखने के बराबर आसान है अगर आप जियो फोन में रिजल्ट देखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप कोई भी रिजल्ट जियो फोन में देख पाएंगे इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा

Jio Phone में रोल नंबर से रिजल्ट कैसे देखेंjio phone mein result kaise dekhe

  1.  सबसे पहले आपको अपने फोन में ब्राउज़र पर गूगल खोलना पड़ेगा
  2. अब आपको गूगल के search bar में जो भी रिजल्ट देखना है उसके बारे में सर्च करना पड़ेगा
  3.  जैसे कि आप 10th बोर्ड का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो  आपको गूगल पर सर्च करनशुभकाम0th बोर्ड रिजल्ट
  4.  अब आपको गूगल कई सारी वेबसाइट दिखाएगा जैसे कि 10th बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, indiaresults आदि
  5.  अब आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या फिर जो भी रिजल्ट आप सर्च कर रहे हैं उस की आधिकारिक वेबसाइट या फिर indiaresults  की वेबसाइट खोलनी है
  6. अगर आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलते हैं तो उस पर आपको get your result  पर क्लिक करना है  और अगर आप indiaresults  वेबसाइट खोलते हैं तो  आपको कई रिजल्ट दिखाएगा जिसमें से आपको अपने रिजल्ट पर क्लिक करना है और फिर उसमें  मांगी गई जानकारी को देना होगा ।
  7. जैसे कि- रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि आदि
  8.  उसके बाद कैप्चा कोड डालकर submit  पर click करना होगा
  9.  ऐसा करने से आप का रिजल्ट खुल जायेगा

Jio phone assistant not working

जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े

Jio Phone में Call Recording कैसे करें

बिना रोल नंबर के नाम एवं जन्म दिनांक की मदद से रिजल्ट कैसे देखें

इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ ले और फॉलो करें

  1. अगर आप बिना रोल नंबर के अपना या किसी और का रिजल्ट नाम और जन्म दिनांक की मदद से देखना चाहते हैं तो आपको indiaresults वेबसाइट खोलना पड़ेगा
  2. indiaresults वेबसाइट पर आप अपना रिजल्ट रोल नंबर की सहायता से अथवा बिना रोल नंबर के भी नाम एवं जन्म दिनांक की सहायता से देख सकते हैं
  3. आप State bord, NCERT, University एवं और अन्य कई परीक्षाओं का रिजल्ट अपने नाम की सहायता से देख सकते हैं
  4.  आपको indiaresults वेबसाइट पर अपने रिजल्ट का link खोलना है वहां पर आपको दो option मिलेंगे
  5. (I) get your result by roll number
  6. (II) get your result by name
  7.  आपको सेकंड ऑप्शन get your result by name पर click करना है
  8. और अब इसमें box में अपना नाम सर्च करना है
  9. अब नीचे दी गई लिस्ट में आपको अपना नाम अपने पिताजी के नाम की सहायता से अथवा जन्म दिनांक की सहायता से मिलाना है
  10.  मिलान होने पर आपको अपने नाम पर क्लिक करना है और आपका रिजल्ट खुल जाएगा

आज आपन ने Jio फ़ोन में रिजल्ट कैसे देख इसे बारे में जाना है, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है। तो आप Jio फ़ोन पर हमारे दूसरे आर्टिकल भी जरूर पढ़ें जिसे आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment